Thursday, November 21, 2024

PM मोदी ने गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर स्टेशन पर गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दे भारत एक्सप्रेस भारत की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रेन है.

एडवांस फीचर से लैस ये सेमी हाईस्पीड ट्रेन 52 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेगी और उतने ही कम समय में धीमे भी हो जाती है. गांधीनगर से मुंबई की दूरी ट्रेन से तय करने में 7 घंटे लगते हैं..लेकिन वंदे भारत से ये दूरी महज 4 घंटे में पूरी की जा सकेगी. वंदे भारत ट्रेन कवच तकनीक यानी ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम से लैस है.

ये एक स्वचालित सुरक्षा प्रणाली है जो दो ट्रेनों को टकराने से रोकती है. यानी इसकी तेज रफ्तार से किसी किस्म का खतरा नहीं है. वंदे भारत का इंटीरियर बेहद शानदार है. 16 एयर कंडीशंड कोच यानी वातानुकूलित डिब्बे हैं. जिनमें एक समय में 1 हजार से ज्यादा यात्री सफर कर सकते हैं. मेट्रो की तरह स्वचालित दरवाजे हैं.

इस ट्रेन को अंदर से देखने पर आपको एरोप्लेन की सुविधा का एहसास होगा. सीटें भी इतनी आरामदायक हैं कि कैसे चार घंटे का सफर पूरा हो जाएगा. पता ही नहीं चलेगा.

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news