Thursday, December 5, 2024

एक्टिवा की टक्कर से प्लेजर सवार महिला घायल

भिलाई : न्यूज़ 36 : जिला अस्पताल में लेखापाल के पद पर कार्य करने वाली महिला की प्लेजर वाहन को एक्टिवा चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे महिला को चोंटे आई। महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एक्टिवा चालक के खिलाफ धारा 125( ए),281 के तहत अपराध दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक बिमलेश्वरी कॉलोनी बोरसी वार्ड नंबर 52 निवासी तृप्ति वर्मा जिला चिकित्सालय दुर्ग में लेखापाल के पद पर कार्यरत है। 25 नवंबर की दोपहर 1:30 बजे वह जिला अस्पताल दुर्ग के सामने अपने दो पहिया वाहन प्लेजर क्रमांक सीजी 07 ए वाई 8099 से कार्यालयीन कार्य से पेंशन कार्यालय जा रही थी। जिला अस्पताल के पास में ही जी रोड पर डिवाइडर के पास गांधी चौक से बस स्टैंड की ओर जा रही है एक्टिव क्रमांक सीजी 07 बी एल 5259 के चालक ने अपनी वाहन को गलत दिशा से तेजी एवं लापरवाही पूर्वक लाकर प्रार्थिया की वाहन को टक्कर मार दिया। इससे प्रार्थिया गाड़ी सहित दूर जा गिरी। उसके पैर, कंधे आदि में चोंटे आई।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news