Thursday, January 1, 2026

जनवरी से खेल मैदानों में प्रशम द्वारा खिलाड़ी चौपाल, खिलाड़ियों से होगा सीधा संवाद

दुर्ग : न्यूज़ 36 : दुर्ग जिले में खिलाड़ियों की समस्याओं को समझने एवं उनके समाधान के उद्देश्य से जनवरी माह से जिले के विभित्र खेल मैदानों में ‘खिलाड़ी चौपाल’ का आयोजन किया जाएगा। इस पहल के तहत खिलाड़ियों से जमीनी स्तर पर सीधा संवाद स्थापित कर उनकी मूलभूत समस्याओं, आवश्यकताओं एवं सुझावों को सुना जाएगा।

Oplus_16908288

इस पहल का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को आ रही सुविधाओं की कमी, प्रशिक्षण संसाधन, प्रतियोगिताओं से जुड़े अवसरों एवं अन्य व्यावहारिक समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर उन्हें संबंधित मंचों तक प्रभावी रूप से पहुँचाना है, ताकि समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

प्रदेश सह प्रमुख खेल एवं कला भाजयुमो एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशम हिन्दू ने बताया कि खेलों के विकास के लिए खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएँ, संसाधन और अवसर उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। ‘खिलाड़ी चौपाल’ के माध्यम से न केवल खिलाड़ियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा, बल्कि दुर्ग जिले में खेल संस्कृति को और अधिक सशक्त और प्रोत्साहित भी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह पहल युवा खिलाड़ियों को मंच देने के साथ-साथ जिले में खेलों के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news