Friday, September 20, 2024

दावते इस्लामी की गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन का पौधारोपण अभियान

नबी की तालीम का हिस्सा है पौधे लगाना: हैदर
भिलाई :न्यूज 36 : सामाजिक संस्था दावते इस्लामी की गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन की ओर से देशव्यापी दस दिवसीय पौधारोपण अभियान के अंतर्गत जामा मस्जिद सेक्टर-6 में पौधे लगाए गए। एक से 10 जुलाई तक चले इस अभियान में हिस्सेदारी करते हुए जामा मस्जिद सेक्टर-6 के इमामो-खतीब हाफिज इकबाल अंजुम हैदर ने कहा कि पौधे लगाना और हरियाली में इजाफा करना हमारे नबी नबी सल्लल्लाहु अलैहि वस्सलम की दी हुई तालीम है। इसलिए इस नेक काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पौधे हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है और पौधा हमें नई जिंदगी देते है। पौधे लगाकर न सिर्फ हम अपने मुल्क की तरक्की में हिस्सा लेते हैं बल्कि पर्यावरण को बेहतर भी बनाते हैं। इस मुहिम की शुरूआत ‘पौधा लगाना है, दरख्त बनाना है’ के नारे के साथ की गई। दावते इस्लामी के गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन की तरफ से इस मौके पर अब्दुल हफीज, मोहम्मद सादिक़, इज़्ज़त अली, हनीफ, मुकीत खान, इनायत अली, जम्मू, नदीम खान और अतिउल्ला सहित अन्य लोगों ने अपनी भागीदारी दी।

भिलाई। सामाजिक संस्था दावते इस्लामी की गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन की ओर से देशव्यापी दस दिवसीय पौधारोपण अभियान के अंतर्गत जामा मस्जिद सेक्टर-6 में पौधे लगाए गए। एक से 10 जुलाई तक चले इस अभियान में हिस्सेदारी करते हुए जामा मस्जिद सेक्टर-6 के इमामो-खतीब हाफिज इकबाल अंजुम हैदर ने कहा कि पौधे लगाना और हरियाली में इजाफा करना हमारे नबी नबी सल्लल्लाहु अलैहि वस्सलम की दी हुई तालीम है। इसलिए इस नेक काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पौधे हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है और पौधा हमें नई जिंदगी देते है। पौधे लगाकर न सिर्फ हम अपने मुल्क की तरक्की में हिस्सा लेते हैं बल्कि पर्यावरण को बेहतर भी बनाते हैं। इस मुहिम की शुरूआत ‘पौधा लगाना है, दरख्त बनाना है’ के नारे के साथ की गई। दावते इस्लामी के गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन की तरफ से इस मौके पर अब्दुल हफीज, मोहम्मद सादिक़, इज़्ज़त अली, हनीफ, मुकीत खान, इनायत अली, जम्मू, नदीम खान और अतिउल्ला सहित अन्य लोगों ने अपनी भागीदारी दी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news