पेड़ लगाये अपने मौहल्लो को हरित और सुन्दर बनाये- शिसीर गुरु
वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम को हमे एक त्यौहार की तरह धूम- धाम से मनाना चाहिए-वदूद आलम
भिलाई : न्यूज 36 : वार्ड 7 के रहवासियों ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 01सितम्बर को अपने वार्ड मे वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम को एक त्यौहार की तरह धूम-धाम से मिलकर पेड़ लगाकर मनाया और साथ ही सभी ने शपथ लिया की वृक्षारोपण के महत्व के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे मे जागरूकता बढ़ाने का कार्य एक अभियान की तरह जारी रखेंगे। वार्ड मे वृक्षारोपण अभियान के परिणामस्वरुप विविध प्रजातियों के सैकड़ो पौधे रोपे गए, जिससे पुरे वार्ड मे हरित आवरण को बढ़ाने मे योगदान मिलेगा। यह वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम वार्ड के सम्मानित साथी शिसीर गुरु और रहमान के मार्गदर्शन मे किया गया इस अभियान के मुख्य सहयोगी के तौर पर ART COM की टीम ने वृक्षारोपण का महत्व समझाया तथा निवासियों को वृक्षारोपण प्रयासों मे भाग लेने और उनका समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित किया और अपने साथ लाये उपकरण के माध्यम से इस कार्यक्रम का आगाज़ हुआ रहवासियों ने बढ़चढ़ कर वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम मे भाग लिया।
वार्ड के रहवासी रमेश श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम पौधारोपण कर कहा प्रकति मे संतुलन बनाये रखने व अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाना अनिवार्य है। कार्यक्रम मे वार्ड के विभिन्न मोहल्लो की समितियों ने भाग लिया सभी समिति के पदाधिकारियों जैसे उल्लास नगर की समिति के अध्यक्ष-अशोक मेश्राम, महासचिव- अब्दुल रब, दुर्गा नगर की विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश गजभिये , उपाध्यक्ष- उर्मिला शर्मा , सय्यद अली ने कार्यक्रम को महासफल बनाने मे अहम् भूमिका निभाई। मोहम्मद सादाब ने बताया की अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित वातावरण को बढ़ावा देना है, नवीन जी ने पौधारोपण करके उसे विकसित करना और वृक्ष बनाना यही हमारा संकल्प है। वृक्षरोपण अभियान कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शिसीर गुरु,वदूद आलम, मो.अकील, रज़ा सिद्दीकी, रहमान साहब,अशोक कुमार मैश्राम, ज़ाकिर साहब, शादाब खान, सुरेश गजभिये, शकील भाई, मुज़ीब भाई फारूखखान शुभेन्द्र त्रिपाठी सुशील देवांगन,अब्दुल रब, सय्यद साहब,माबूद आलम, विजय खोब्रागदे, मनोज प्रत्या एडवोकेट इनाम साहब, शर्मा मेम उपस्थित थे।