भिलाई : भिलाई – ३ तीन चरोदा नगर निगम के तहत नए साल में राजस्व में इजाफा करने की योजना है। इसके तहत विश्व बैंक कॉलोनी मानसरोवर कॉलोनी,उत्तर वसुंधरा नगर और बजरंग पारा स्थित 25 प्लाट की नीलामी अलग-अलग तारीखों में की जाएगी। विश्व बैंक कॉलोनी सेक्टर- 1 के 8 प्लाट और मानसरोवर कॉलोनी के एमआईजी और एलआईजी प्लाट की 3 जनवरी को नीलामी की जाएगी। इसी तरह 4 जनवरी को उत्तर वसुंधरा नगर स्थित 11 प्लांट की और 5 जनवरी को बजरंग पारा स्थित चार प्लाट की नीलामी की जाएगी निविदा कर्ताओं को प्लाट की कुल राशि की 10% का बैंक ड्रॉप बनवाकर नीलामी के 1 घंटे पहले जमा करना होगा। इसके बाद ही उन्हें बोली लगाने का अधिकार होगा सभी प्लाट की कीमत अलग-अलग ते रखी गई है।