दुर्ग : दुर्ग-चिखली धमधा रोड स्थित एस.आर. हॉस्पिटल एंड रिसर्च को छ.ग.शासन के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के अधीनस्थ छ.ग.पैरामेडिकल कौंसिल द्वारा पैरामेडिकल संचालन की अनुमति प्रदान की गयी है.यह 180 बिस्तरों वाला दुर्ग जिले का एकमात्र सबसे बड़ा निजी अस्पताल है.इस अस्पताल को तीन पैरामेडिकल पाठ्यक्रम पैथोलॉजी लैब टेक्नीशियन,एक्स रे टेक्नीशियन एवं एवं ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन कोर्स में प्रशिक्षण देने की अनुमति मिली है.जिसमे पैथोलॉजी लैब टेक्नीशियन की 20 सीटे,एक्स रे टेक्नीशियन की 30 सीटे,ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन की 30 सीटों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा.उक्त सभी कोर्स एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स है.प्रशिक्षण पश्चात पंजीयन छ.ग.पैरामेडिकल कौंसिल में होता है.इस कोर्स में ऐसे छात्र व छात्राएं जिन्होंने 10+2 पैटर्न में बारहवीं फिजिक्स,केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी विषय लेकर पास की हो प्रशिक्षण हेतु आवेदन कर सकते है.कोर्स होने के पश्चात् सरकारी नोकरी में प्राथमिकता दी जाएगी।
पत्रकार वार्ता में अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेट व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.एस.पी.केसरवानी व डॉ.संजीव तिवारी ने बताया कि नए वर्ष 1 जनवरी 2024 से आरंभ हो रहे तीनो पाठ्यक्रम में छात्र व छात्राओं को प्रशिक्षण अनुभवी डॉक्टर व सीनियर शिक्षकों के द्वारा प्रदान किया जायेगा.एक वर्षीय कोर्स की फीस हॉस्टल व मेस की सुविधा मिला कर अस्सी हजार रूपये रखी गयी है.स्वयं के अस्पताल में प्रैक्टिकल एवं छात्र व छात्राओं को इंटर्नशिप भी करवायी जाएगी.उन्होंने बताया कि यह पैरामेडिकल पाठ्यक्रम प्रशिक्षण के पश्चात सरकारी नौकरी के साथ साथ देश के प्रतिष्ठित अस्पतालों में भी नौकरी के अवसर मिलेंगे ।