सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही
भिलाई : न्यूज़ 36 : खुलेआम अड्डेबाजी कर शराब का सेवन कर रहे सात लोगो को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तंवर ने बताया कि मादक पदार्थों पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत 26 अक्टूबर को दुर्ग जिले के विभित्र क्षेत्रों में अभियान चलाकर सार्वजनिक जगह पर शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई,।
जिसमें नगपुरा से 02, भिलाई नगर से 03 एवं जामुल 02 इस प्रकार 07 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई है उक्त अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।
