Friday, November 28, 2025

शराब भट्टी को हटाने के लिए दुर्ग कलेक्टोरेट पहुंच लोगो ने उठाई आवाज

दुर्ग : न्यूज़ 36 : जिले के ग्राम अंजोरा के ग्रामीणो ने जी.ई. रोड़ से लगी हुई देशी शराब दुकान को बंद करवाने के लिए इसके संचालन का विरोध करते हुए मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामवासी सरपंच और पंच के साथ जिला कलेक्टोरेट पहुंच कर अपनी आवाज उठाई इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि अंजोरा वासियों के लिए काल बना हुआ हैं यह शराब दुकान, आगे पीछे तालाब हैं, जहां महिलाएं एवं बच्चों को निस्तारी हेतु समस्याएँ होती हैं, शराब दुकान के बाजू में शैक्षणिक संस्थान है, जिससे आये दिन छात्र-छात्राओं का आना जाना दुलर्भ हो गया हैं। साथ ही शराब दुकान से 30 मीटर की दूरी पर शीतला मंदिर तालाब स्थित हैं। जहां पर शराबियों का जमावड़ा बना रहता हैं। जो कि धार्मिक एवं सामाजिक दृष्टिकोण से भी सही नहीं हैं। इन्ही सब विषय को लेकर आज ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौप अपनी बात कही इस संबंध में उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news