भिलाई : न्यूज़ 36 : रूआबांधा क्षेत्र की श्रमिक बस्ती झिरिया पारा के लोगों को अपनी स्वास्थ्य की जांच के लिए अब भटकना नहीं पड़ता। सेवाभावी चिकित्सक डॉ. उदय कुमार व उनकी पत्नी प्रेरणा धाबर्डे ने हाल ही में डॉ आंबेडकर सामुदायिक भवन झिरिया पारा को एक ऑटोमेटिक ब्लड प्रेशर तथा वजन जांच करने की मशीन प्रदान की है। जिससे अब बस्ती के लोग यहां पहुंच कर अपना ब्लड प्रेशर आसानी से पता कर लेते हैं।
वहीं अपना वजन जानने भी लोगों को किसी क्लिनिक का रुख नहीं करना पड़ता है। रूआबांधा बस्ती वासियों ने धाबर्डे दंपति का इस पहल के लिए आभार जताया है। डॉ. उदय कुमार ने बताया कि डॉ अंबेडकर सामुदायिक भवन झिरिया पारा में आने वाले सभी सुविधा का लाभ ले सकते हैं।