Thursday, July 31, 2025

जनता को भाजपा पर विश्वास है, क्योंकि भाजपा से ही विकास है…

दुर्ग : ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अंजोरा मंडल के ग्राम पंचायत अछोटी और चिंगरी में जनसंपर्क में समस्त ग्रामवासियों व उनके परिवारजनों का आशीर्वाद व भरपूर समर्थन मिला ।

आप सभी का विश्वास ही मेरी प्रेरणा है।
अपना संपूर्ण सामर्थ्य आप सबकी सेवा में जरूर लगाऊंगा, यह जनसमूह बता रहा है की मैं जीतकर आऊंगा।
मेरा विनम्र निवेदन है आगामी 17 नवंबर को चुनाव चिन्ह कमल के सामने वाला बटन दबाकर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन जी, अंजोरा मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष गिरेश साहू जी, माधव देशमुख जी, छगन दिल्लीवार जी, घनश्याम दिल्लीवार जी, तुममन कोसे जी, कामता दिल्ली वार युवराज निर्मलकर जी, दुर्गा सोनवानी जी, ओमेश्वरी जी, सरिता जी, विश्राम सिंह दिलीवार जी, लेखराम साहू जी, श्रद्धा यादव जी राहुल देशमुख जी आदि सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता साथी एवं ग्रामवासी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news