Wednesday, September 3, 2025

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के सिलसिले में भिलाई-तीन मस्जिद मजार कमेटी के आयोजन शुरू

रक्तदान करने उमड़े लोग, स्वास्थ्य शिविर में उपचार के साथ दी दवाएं

भिलाई : न्यूज़ 36 : सैय्यदी सुन्नी जामा मस्जिद-मजार कमेटी भिलाई-तीन की ओर से ईद मिलादुन्नबी होने वाले आयोजनों के सिलसिले में रविवार 31 अगस्त को स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कमेटी के सदर रूस्तम अली ने बताया कि प्यारे नबी हज़रत मोहम्मद सल्लाहुअलैहिसल्लम के 1500 वें जन्मदिन के मौके पर कमेंटी ने रक्तदान शिविर व आयुष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। यहां रक्तदान शिविर में कुल 50 लोगों ने रक्तदान किया। जिनमें 05 महिलाएं भी शामिल है। भिलाई-तीन चरोदा नगर निगम वार्ड पार्षद व एम आई सी सदस्य देवकुमारी भल्ल्लावी ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया।

स्वास्थ्य शिविर में डॉ. पवन कुमार नामेवर मेडिसिन विशेषज्ञ ने 20 मरीजों का उपचार कर निदान व आवश्यक सलाह दी। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने रक्तचाप व ब्लड शुगर एनसीडी कैम्प के माध्यम से 55 लोगों की स्क्रीनिंग की। जिसमें नये ब्लड पवन शुगर के मरीजों को व हाइपरटेंशन मरीजों को जीवन शैली में व्यायाम करने व खान-पान में बदलाव करने सलाह दी गई। आयुष स्वास्थ्य शिविर में 120 लोगों को उपचार कर दवा वितरण किया गया। जिसमें वात रोग, चर्मरोग,शूल पीड़ा व नसों की दर्द ,उदर रोग व स्त्री रोग से संबंधित बीमारियों का उपचार कर दवा दी गई। शिविर में डॉ. पवन कुमार नामेवर,डॉ. नितिन कश्यप, योग शिक्षक आकांक्षा मिश्रा, बी ई ईटीओ शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई सैय्यद असलम, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका कुमारी देवीला चंद्राकर, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक निवेश प्रधान, फार्मासिस्ट विनय निर्मलकर,जय सिंह कोठारी,मितानिन नूतन तिवारी, लतिका सरकार वार्ड वाय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने सेवाएं प्रदान की। वहीं समिति की ओर से सर्वप्रथम रक्तदान करने वाले व्यक्तियों ओर संस्थान द्वारा चिकित्सको ओर वार्ड पार्षदों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया रक्तदान करने वालों को गुड सेठ रायपुर ने सम्मान स्वरूप निशुल्क हेलमेट प्रदान किया।

समिति की ओर सदर रूस्तम अली,नसीम खान रईस अहमद, तौहिद रज़ा बाबा, अब्दुल हसन पर,तौसीफ, मोहम्मद इमरान,छाया पार्षद शारदा, छाया पार्षद तुलसी मरकाम, लाभेश,गुड होप ब्लड सेंटर रायपुर के संचालक हितेश चंद्राकर और कांग्रेस के युवा नेता ज़फ़र अब्बास सहित रक्तदान करने वाले हितग्राही उपस्थित थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news