Saturday, October 19, 2024

चुनावी ड्यूटी करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को मिला भुगतान

5940 अधिकारियों व कर्मचारियों को ₹1200 की दर से भुगतान

जो अधिकारी कर्मचारी छूट गए हैं वह अधिकारी आवेदन कर सकते हैं

दुर्ग : विधानसभा चुनाव में जिन अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, उन्हें मानदेय का भुगतान कर दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी के दुबे ने बताया कि कल 1485 मतदान केन्द्रों के मतदान दल के कुल 5940 अधिकारियों कर्मचारियों पीठासीन अधिकारी को ₹1200 की दर से एवं मतदान अधिकारी एक, दो एवं तीन को ₹900 की दर से मानदेय का कुल राशि 57 लाख 91हजार 500 रुपये का भुगतान उनके बैंक खाते में किया गया। 132 सेक्टर अधिकारियों को 7,500 की दर से तथा मतगणना दल के मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक को 350 व 250 की दर से तथा सीलिंग कार्य करने वाले को 250 व 150 की दर से मानदेय की राशि कुल 10 लाख हजार 500 रुपये का भुगतान किया गया।व्यय लेखादल, कॉल सेंटर तथा मीडिया सर्टिफिकेशन मॉनिटरिंग कमेटी का मानदेय राशि कल चार लाख 98 हजार 400 रुपये, बीएलओ का मानदेय 750 रुपए की दर से कुल 11 लाख 9 हजार 250 तथा ऑब्जर्वर मतगणना में कार्य में लगे हुए ₹120 की दर से कुल 1 लाख 20 हजार रुपए का भुगतान 8 जनवरी को किया गया। इस प्रकार मानदेय की कुल 85 लाख 89 हजार 650 रुपए राशि का भुगतान किया जा चुका है । यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी का मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है, वह आवेदन के साथ जानकारी हेतु संपर्क कर सकते हैं।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news