Monday, December 23, 2024

यात्री बस टकराई दुर्घटना ट्रक से 12 घायल तीन की मौत

कांकेर : ACCIDENT NEWS : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आज सुबह एक बस दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से टकरा गयी, जिससे बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी और बारह घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत गंभीर है, जिन्हे धमतरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रायपुर-जगदलपुर मार्ग पर रायपुर से बैलाडीला जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से टकरा गयी, जिससे बस सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गयी। दुर्घटना में बारह यात्री घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है, जिन्हे धमतरी जिला अस्पतला में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने बताया कि नेशनल हाईवे 30 चारामा घाट में कल रात एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसी ट्रक से यात्री बस टकरा गयी, जिसमें ललित साहू, संजय रथराटे तथा मेंहदी बांदे मौत हो गयी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news