Thursday, November 21, 2024

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए पार्किंग व्यवस्था

भिलाई : मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय का दुर्ग जिले में पहला कार्यक्रम आज होने वाला है। इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है ।कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों के लिए यातायात पुलिस ने पार्किंग प्लान तैयार किया है। साथ ही कार्यक्रम के दिन दुर्ग शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया गया है। सीएएफ प्रथम वाहिनी से रविशंकर स्टेडियम तक सड़क किनारे ठेलो और दुकानों को भी प्रतिबंधित किया गया है। यातायात पुलिस ने जो पार्किंग प्लान तैयार किया है, उसके अनुसार मंच के पीछे सुराना कॉलेज के सामने एमआईपी कार पार्किंग बनाई गई है ।वही वीआईपी लोगों के लिए सुराना कॉलेज में पार्किंग बनाई गई है। मीडिया पास वाले वाहनों के लिए मानस भवन परिसर में पार्किंग बनाई गई है। कार्यक्रम में पहुंचने वाले सामान्य लोगों के लिए नाना नानी पार्क, गोंडवाना भवन, हॉकी स्टेडियम, कन्या स्कूल में पार्किंग बनाई गई है। दो पहिया के लिए नाना नानी पार्क से स्टेडियम के किनारे तक पार्किंग है। बालोद राजनांदगांव पाटन से आने वाले हैं चालक जेल तिराहे से हॉकी स्टेडियम, गोंडवाना भवन में कवर्धा, बेमेतरा, साजा, धमधा से आने वाले नाना नानी पार्क में वाहन पार्क करेंगे। खैरागढ़ पटेल चौक की ओर से आने वाली वाहन चालक एनसीसी कार्यालय के आगे वाहन पार्क करेंगे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news