Monday, December 22, 2025

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा में लगभग 100 समाजों के लगेंगे स्वागत द्वार

भिलाई : न्यूज़ 36 : आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा भिलाई में आगामी 25 से 29 दिसंबर तक जयंती स्टेडियम के बाजू में आयोजित होनी है। बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री हनुमंत कथा को लेकर विभिन्न तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।

Oplus_16908288

कथा स्थल पर कार्यालय का निर्माण अपने अंतिम स्वरूप पर है। इस बार कथा में विभित्र समाजों के द्वारा स्वागत द्वार के निर्माण के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी गई है। इन स्वागतद्वारों पर समाजो के द्वारा अपने प्रमुख सामाजिक बंधुओं की तस्वीर एवं समाज की परंपरा एवं संस्कृति के अनुरुप सामाजिक चित्रण का प्रदर्शन पोस्टर एवं कलाकृतियों के माध्यम से किया जाएगा।

कार्यालय निर्माण कार्य के पश्चात कार्यक्रम में अपनी सेवा प्रदान करने वालो का वालंटियर कार्ड बनाने हेतु कार्यालय में आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं एक फोटो लेकर वालंटियर कार्ड के लिए नाम आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए निर्धारित तिथि की घोषणा आगामी दिनों की जाएगी। कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं का किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसलिए वालंटियर उनके सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। आगामी दिनों ध्वज पूजन का कार्यक्रम भी रखा जाएगा जिसकी तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news