भिलाई। पंचशील पंजाबी समाज की महत्वपूर्ण बैठक पंजाबी पैलेस सेक्टर 5 में हुई।
जिसमें कार्यकारिणी समिति व सदस्यों ने आगामी विधान सभा चुनाव में 17 नवम्बर को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली।
समाज की ओर से डायरेक्टर अजय भसीन ने दिलाई। इस दौरान भसीन ने कहा कि हमें ना सिर्फ स्वयं मतदान करना है बल्कि अपने घर-परिवार और आस पास जो भी पहचान के लोग है उन्हे भी शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना है।
इस शपथ ग्रहण समारोह में समाज के अध्यक्ष नरेश खोसला,राकेश ढोडी,अरुण हांडा,अरुण ग्रोवर,डॉ नवीन कौरा,हेमंत अरोरा,हरीश शर्मा,पंकज सेठी,राजीव भसीन,बलबीर सहगल,जगदीश आहूजा, राकेश मल्होत्रा,संजय भाटिया,आर सी ओबेरॉय,राम ओबेरॉय,जितेंद्र उप्पल,अनुपम कथुरिया ,सुरेश वोहरा,गौरव कथुरिया,एम के खंडूजा तथा भारी संख्या में उपस्थित सदस्यों ने शपथ ली।