बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग में पंचमी पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया आरती के बाद पुजा पाठ कर के कलश चढहाया गया एवं माता रानी का सिंगार किया गया दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी नंदपंण्डा मनोज पटेल के द्वारा विधी विधान के साथ पंचमी के दिन सुबह से ही दरबार में भक्तों का तांता लगा रहा खीर पुड़ी चुनरी हार फुल केला लेकर दरबार पहुच कर पुजा पाठ कर रहे थे हर रोज़ रात्रि में गुलाब साहू एवं हेमंत तेली जस एवं भ़जन गायक के द्वारा माता सेवा हर रोज दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों का मेला लगा रहता है नौ दिन तक सब माता रानी की सेवा में लिन होग ऐ है इस दरबार में भक्तों द्वारा 166 मनोकामनाएं ज्योति प्रज्ज्वलित किया गया है इस बार दरबार में विदेशों के भी ज्योति प्रज्ज्वलित किया गया है लंदन अमेरिका हरियाणा दिल्ली उड़ीसा नागपुर महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश रायपुर राजनांदगांव बालोद धमतरी दुर्ग जिले के भी भक्तों ने भी ज्योति जलवाया है इस दरबार के मनोज पटेल जी ने बताया कि जो भी दिन दुखिया सच्ची मनसे इस दरबार में आते हैं तो हनुमान जी एवं माता रानी उकके सारे संकंट हर लेते हैं और हर मनोकामना उनके पुरा करते हैं शनिवार मंगलवार को बड़े ही दुर दुर से भक्त गण आते हैं इस दरबार में 21 अक्टूबर शनिवार को रात्रि 7 बजे से जय मां चन्द्रहासनी जस एवं फाग परिवार कातलवाही धर्म नगरी डोंगरगढ़ वाले के द्वारा माता सेवा का कार्य कम होगा इस दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण अपनी सेवाएं दे रही है यह जानकारी दरबार प्रति नीधी चंन्द्र कांत कोसरे एवं कुंज लाल साहू जी ने दी