Monday, December 23, 2024

प्रभु श्री राम के लिए मिथिला से पाग, पान,मखाना,जाएगा अयोध्या

भिलाई :  28 दिसंबर,अयोध्या में बन रहे भव्य रामलला मंदिर में भगवान श्रीराम के लिए मिथिला से पाग, पान और मखाना जाएगा। यह व्यवस्था पटना के महावीर मंदिर को संचालित करने वाली प्रबंधन समिति द्वारा की जा रही है। समिति के सचिव किशोर कुणाल ने यह जानकारी दी है।इस व्यवस्था पर मैथिल संघ के संरक्षक और एमएसएमई जिला उद्योग संघ, दुर्ग के अध्यक्ष के. के. झा ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं मिथिलावासी हैं। प्रभु श्री राम के विराजमान होने की तारीख नजदीक आती जा रही है। इस दिन प्रभु श्री राम अपने स्थाई निवास पर जाएंगे।पूरे देश में खुशी और हर्ष का माहौल है। मिथिलावासी कुछ ज्यादा ही रोमांचित है क्योंकि राजा जनक की बिटिया सीता मिथिलावासी ही थीं। इसलिए मिथिलावासियों की इस खुशी में वे भी शामिल हैं।देश का हर एक व्यक्ति इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। उन्होंने बताया कि भगवान श्री राम अर्से बाद अपने ‘घर’ आ रहे हैं तो पूरे मिथिला में हर्ष की लहर है और मिथिलावासी इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news