Monday, December 23, 2024

पी.एम.श्री. योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित

दुर्ग : 28 दिसम्बर ,जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी के निर्देशानुसार राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट के अनुसार जिला परियोजना कार्यालय दुर्ग के पी.एम.श्री. योजना 2023-24 के अंतर्गत चयनित ग्यारह विद्यालयों में अंशकालीन योगा, स्पोर्ट टीचर एवं कोचेस की नियुक्ति किया जायेगा। खेल शिक्षक व प्रशिक्षक हेतु न्यूनतम स्नातक शारीरिक शिक्षा डिग्री या शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में स्नातक की डिग्री वाले शिक्षकों व प्रशिक्षको एवं योग प्रशिक्षक हेतु योग से संबंधित प्रमाण पत्र अथवा समकक्ष योग्यताधारी आवेदक अपना आवेदन 03 जनवरी 2024 तक जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा दुर्ग की ओर सीधे/ पंजीकृत डाक द्वारा आवेदन प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः30 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। विस्तृत जानकारी जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा दुर्ग के सूचना पटल पर कार्यालयीन समय में अवलोकन कर सकते है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news