Saturday, September 21, 2024

हमारा संकल्प विकसित भारत का शिविर रसमड़ा में

दुर्ग : दुर्ग समीपस्थ औद्योगिक ग्राम रसमड़ा में केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला औद्योगिक क्षेत्र के प्रांगण में आयोजित शिविर में हुआ। इस आयोजन में स्कूली छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को रोचक बना दिया। दर्शक दीर्घा ने खूब मनोरंजन किया एवम् स्कूली छात्र-छात्राओं का तालिया से उत्साह वर्धन किया। शिविर में गरिमामय आयोजन के मुख्य अतिथि क्षेत्र के क्षेत्र के नवनिर्वाचित लोकप्रिय विधायक ललित चंद्राकर जी के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने पुष्पमाला, पुष्पगुच्छ को एवं आतिशबाजी के साथ आत्मीय स्वागत किया। विधायक चंद्राकर ने आयोजन स्थल पहुंचते ही सभी ग्रामीणों का अभिवादन स्वीकार किया। एवं देवी देवताओं छत्तीसगढ़ महतारी तैलचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की। ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष खुलकर अपनी बातें रखी और अपने-अपने आवेदन भी प्रस्तुत किया समस्याओं में प्रमुखता से पक्का आवास निर्माण की बातें सामने आए जिस पर विधायक  चंद्राकर ने बहुत ही गंभीरता से लेते हुए पंचायत सचिव रमणीक यादव को हितग्राही की सूची अपडेट करने एवं आवश्यकता पड़ने पर पुनः प्रत्येक घरों की सर्वे कर सभी का नाम जोड़ने का निर्देश दिया ताकि इसके लाभ में कोई भी ग्रामीण वंचित न रहे। अपने संबोधन में विधायक चंद्राकर ने की कहा कि भाजपा ने जो चुनावी संकल्प लिया है, जिसमें किसानों को 2 वर्ष का बोनस दे दिया गया है। 3100रू में 21 क्विंटल धान की खरीदी दिया जाएगा, महिलाओं को धुआं और बीमारी से निजात दिलाने उज्ज्वल गैस सब्सिडी दी जाएगी, महतारी वंदन योजना में सभी विवाहित महिलाओं को प्रतिमा 1000 रू के हिसाब से प्रतिवर्ष 12000 रू आपके खातों में अवश्य पहुंचाई जाएगी, इस तरह जितने भी चुनावी संकल्प है उसे अवश्य पूरा किया जाएगा। विधायक चंद्राकर ने ग्रामीणों से कहा कि जिस आशा और विश्वास से मुझे आप लोगों का आशीर्वाद एवं समर्थन मिला है, उसी के अनुरूप यहां का सर्वांगीण विकास होगा रसमड़ा गांव की गरिमा को हमेशा ऊंचा रखा जाएगा, आगामी दौरे में जितने भी यहां के समस्याएं हैं, उसे आप लोगों के साथ बैठकर विस्तृत चर्चा के माध्यम से दूर करने का प्रयास किया जाएगा, गांव की शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यहां पर अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे व्यक्तियों का स्थान जेल पर होना चाहिए। इसके लिए आप सभी की सहभागिता जरूरी है। पूर्व सरपंच रामखिलावान यादव ने कहा की यहां की प्रमुख समस्या बेरोजगारों को हर हाल में रोजगार मुहैया करना, अधिक से अधिक लोगों को पक्का आवास निर्माण का लाभ मिले, सालों से निवास कर रहे हैं ग्रामीणों को मालिकाना पट्टा मिले, अंधाधुन कंपनियों से हो रहे ध्वनि प्रदूषण एवं धुआं प्रदूषण नियंत्रण में रहे, विभिन्न कंपनियों को 8 से 10 12 घंटे की सेवा दे रहे श्रमिक भाई बहनों के अधिकार में कटौती न हो, वही यहां के प्रमुख बिंदु है,और इसे उद्योग विकास निगम, श्रम पर्यावरण विभाग एवं उद्योगपतियों के सकरात्मक ठोस पहल से सुलझाया जा सकता है। और इसके लिए ग्रामीण जान सहयोगात्मक अपेक्षित है, क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक श्री लगी चंद्राकर जी की सर्वहित में हर पहलू पर ग्रामीणों के साथ है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल भाजपा अध्यक्ष गिरेश साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश देशमुख, महामंत्री शिव निषाद, जिला महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रेखा यादव, केंद्रीय सेवा सहकारी समिति पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष नंदू निर्मलकर, सरपंच ममता साहू, सरपंच प्रतिनिधि भागवत साहू, भाजपा भूत अध्यक्ष चिंताराम ठाकुर,सोहनलाल निर्मलकर, भगवानी साहू, वरिष्ठ नेता हरिकृष्णा ठाकुर, रामप्रवेश शर्मा, राजकुमार शर्मा, त्रिभुवन वैष्णव, रूपेश यादव,गरीबाराम टांडी, चक्रधर मिश्रा,लाल जी गुप्ता, देव प्रसाद, किशन यादव,चमन यादव,सोमना सिन्हा,पीतांबर यादव,अनूप यादव,राजू यादव,बैशाखू साहू,राम यादव, फूल सिंह, त्रिभुवन साहू, सुंदर साहू, दुर्योधन यादव ,रवि ठाकुर, नवीन देवदास, विनय यादव, विशाखा साहू, दुलारी यादव, सहित शाला परिवार, स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आस पास के क्षेत्रो से बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news