Saturday, January 25, 2025

इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई में एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन।

इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई में राजनीति विज्ञान विभाग तथा समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान से एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई के समाजशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ के. एन. दिनेश सर थे। व्याख्यान का विषय शोध प्रविधि था। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ किरण रामटेके मैडम ने अतिथि का स्वागत पौधा देकर किया। डॉ किरण रामटेके ने अपने स्वागत भाषण में अतिथि का परिचय दिया तथा व्याख्यान के विषय में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि सामाजिक विषयों में शोध अत्यंत महत्वपूर्ण है। डॉ दिनेश सर ने अपने उद्बोधन में बताया कि शोध क्या होता है तथा उसका महत्व क्या है। उन्होंने शोध में प्रयोग होने वाले साधनों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया । उन्होंने शोध को समझने के लिए कई व्यवहारिक उदाहरण भी दिए। समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ चांदनी मरकाम मैडम ने सामाजिक शोध के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।इसके बाद प्रो अमृतेष शुक्ला( सहायक प्राध्यापक, राजनीति विज्ञान) ने वर्तमान सत्र के लिए राजनीति विज्ञान परिषद के औपचारिक गठन की घोषणा की जिसमें अध्यक्ष के लिए कु रेशमा, उपाध्यक्ष के लिए कु सुष्मिता सोनी, सचिव के लिए कु कुसुम साहू तथा कोषाध्यक्ष के लिए सागर रामटेके को नामित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अलका मेश्राम मैडम ने पूरे कार्यक्रम के आयोजन में अपना मार्गदर्शन दिया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन पर शुभकामनाएं दी।मंच संचालन डॉ चांदनी मरकाम द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन राजनीति विज्ञान परिषद के अध्यक्ष कु रेशमा द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान के सभी स्नातकोत्तर विद्यार्थी तथा बड़ी संख्या में समाजशास्त्र विषय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news