यूथ समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू हुए विशेष रूप से शामिल
भिलाई : न्यूज़ 36 : छत्तीसगढ़ सिख पंचायत एवं यूथ सिख सेवा समिति, भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में गुरुद्वारा श्री गुरु अर्जन देव जी, हाउसिंग बोर्ड में भव्य रूप से “गुरु मान्यो ग्रंथ चेतना समागम का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर संत श्री बाबा रणजीत सिंह जी खालसा ‘उडरियांवाले’ का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ, जिससे पूरा वातावरण गुरुवाणी और आध्यात्मिक चेतना से सराबोर हो गया। कार्यक्रम में यूथ सिख सेवा समिति, भिलाई के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

समागम के दौरान सिख समाज की सेवा में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाने के लिए यूथ सिख सेवा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह , कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह एवं महासचिव जसवंत सिंह सैनी को संत श्री बाबा रणजीत सिंह खालसा द्वारा सरोपाव भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंच से बाबा रणजीत सिंह खालसा डडरियांवाले’ ने यूथ सिख सेवा समिति द्वारा सिख समाज से जुड़े उन लोगों की घर वापसी की अपील की पहल की सराहना की, जो विभिन्न कारणों से अन्य धर्म-पंथों में धर्मान्तरित हो चुके हैं। उन्होंने सिख समाज को इस विषय में जागरूक होने, समाज को एकजुट रखने तथा गुरमत के मार्ग पर आगे बढ़ने का संदेश दिया।

संत बाबा रणजीत सिंह ने यह भी कहा कि यदि ऐसे परिवार या व्यक्ति पुनः सिख धर्म में घर वापसी करते हैं, तो यूथ सिख सेवा समिति, भिलाई द्वारा उन्हें सामाजिक, धार्मिक एवं मानवीय स्तर पर हर संभव सहयोग और सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि वे सम्मानपूर्वक एवं सहज रूप से पुनः सिख समाज से जुड़ सकें।
इस समागम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की गई।
