दुर्ग : न्यूज़ 36 : ऑनलाइन फ्रॉड करने के बाद अन्य प्रदेशों से स्टेशन रोड दुर्ग स्थित कर्नाटक बैंक के 111 खाता धारक के खाते में 86 लाख से अधिक रकम पाए जाने की शिकायत के बाद मोहन नगर पुलिस ने धारा 317(2), 317(4),318 (4),61(2)(ए) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस अकाउंट होल्डरों से पूछताछ कर जांच करेगी। मोहन नगर पुलिस के मुताबिक भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से मूल अकाउंट खाता धारको का अवलोकन करने के बाद पाया गया है कि कर्नाटक बैंक शाखा स्टेशन रोड दुर्ग में कुल 111 खाता धारक के खाते में देश भर के अलग-अलग राज्यों में हुए अनेक लोगों से जो साइबर फ्रॉड हुआ है उसकी रकम 86,33,247 रुपए जमा हुए हैं।शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।