Sunday, December 22, 2024

|एक दिवसीय भूमिहीनों को पट्टा का आवेदन 22 दिसम्बर को

एक दिवसीय शहर में भूमिहीनों को पट्टा आवेदन के लिए 22 दिसम्बर को राजस्व विभाग व नगर निगम द्वारा एक दिवसीय पट्टा शिविर

दुर्ग : 21दिसम्बर,दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग और नगर निगम द्वारा शिविर एक दिवसीय का पट्टा से संबंधित आवेदन लिये जाने हेतु शिविर दिनांक 22 दिसम्बर 2023 को समय 10.00 बजे से 4.00 बजे तक आयोजित किया जा रहा हैं निम्नानुसार शिविर स्थल 1.सामुदायिक भवन मुक्तिधाम वार्ड कं० 04 2. मानस वाटिका शक्तिनगर वार्ड कं० 18,  3. सामुदायिक भवन सूर्योदय नगर (कुष्ट आश्रम) वार्ड कं० 39,  4. बोरसी जोन कार्यालय वार्ड कं० 50, में आयोजित किया गया हैं।नगर पालिक निगम द्वारा समस्त नागरिको को सूचित किया जाता हैं कि, वह शिविर स्थल में उपस्थित होकर पट्टा संबंधी आवेदन कर सकते हैं |

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news