दुर्ग : धर्मांतरण को लेकर दुर्ग शहर में फिर एक बार बजरंग दल और विश्वहिंदू के लोगो ने अपनी आपत्ति जताते हुए धर्मांतरण कराए जाने वाले पादरियों को घेर कर दुर्ग पुलिस के समक्ष अपना विरोध जताया। धर्मांतरण को लेकर शहर में एक बार फिर पटरी पार क्षेत्र के आशा नगर में एक मकान में पादरियों द्वारा हिंदू धर्म के मानने वालो का धर्म परिवर्तन कराए जाने से आक्रोशित बजरंग दल और विश्वहिंदू परिषद के पदाधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर होने वाली प्रक्रिया का विरोध जताया साथ ही हिंदू धर्म से जुड़े लोगो को देख वहा मौजूद पादरियों पर आक्रोश जताया।
इस दौरान आशा नगर में लगी भीड़ और हुए हंगामा के बाद घटना की जानकारी दुर्ग पुलिस को मिलते ही दोनो पक्षों को सबंधित थाना क्षेत्र मोहन नगर बुलाया गया जिसके बाद मौके पर उपस्थित दुर्ग सीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने दोनो पक्षों की बात सुनी इस तरह से कोई गलती दोबारा नही होने की बात कह कर अपनी करवाई की, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल विभाग सह संयोजक रामलोचन(राकेश) तिवारी ने बताया कि विगत 5 वर्ष कांग्रेस के शासनकाल पर बड़े-बड़े धर्मांतरण के खेल हुए आज भी हिंदू समाज के लोगों को बहला फुसलाकर ईसाई मिशनरी के द्वारा धर्मांतरण का काला खेल खेला जाता है अब धर्मांतरण का ऐसा खेल होता है तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ऐसे धर्मांतरण करने वाले लोगों को मुंह काले करके पूरे शहर पर घूमाएगा। धर्मांतरण करने वाले दलाल धर्मांतरण पर लिप्त पादरी सुधर जाए आज के आंदोलन में बजरंग दल के दुर्ग ज़िला संयोजक सौरभ देवांगन जी, प्रमोद वाघ जी, महेश यादव जी, दुर्ग नगर अध्यक्ष सुनील वैष्णव जी, नगर सह संयोजक नरसिंग सिन्हा जी, बीजेपी मण्डल अध्यक्ष सुनील अग्रवाल जी, प्रखंड मंत्री शुभांकर साहू जी, सनत साहू, लक्की शेट्टी, आशुतोष तिवारी, गोविंद यादव, टोमन साहू, रवि देवांगन, राहुल नेताम, दिलीप यादव, विक्की राजपूत, चंद्रहास देवांगन, भावेश चावड़ा, राहुल देवांगन, डिकेंद्र चंद्राकर, एवं बहुत सारे बजरंगी एवं सनातनी हिंदू समाज के द्वारा धर्मांतरण को बंद कराने के लिये नगर पुलिस अधीक्षक एवं मोहन नगर थाना टीआई जी को ज्ञापन दिया गया एवं आने वाले समय में ऐसे ही हिंदू समाज को बरगलाकर धर्मांतरण का खेल बर्दास्त नहीं किया जाएगा।