Wednesday, September 3, 2025

प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाने ऑनबोर्डिंग प्रणाली लागू होगी : कलेक्टर

दुर्ग : न्यूज़ 36 : कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब सभी नई फाइलें और अवकाश आवेदन केवल ऑनबोर्डिंग प्रणाली से ही प्रेषित होंगे।

बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना के पात्र हितग्राहियों का शीघ्र सत्यापन करने, रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत सभी विभागों को अपनी-अपनी कार्ययोजना अनुसार कार्यक्रम आयोजित करने और उनके फोटो-वीडियो दस्तावेज़ संधारित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के तहत जल प्रबंधन परियोजना प्रस्ताव, ट्रांसमिशन लाइन से प्रभावित किसानों को मुआवजा वितरण, विद्यार्थियों के जाति व निवास प्रमाणपत्र जारी करने, आधार बायोमेट्रिक अपडेट कराने और सिकल सेल जांच संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया।

इसके अलावा, संदिग्ध राशन कार्डों का भौतिक सत्यापन, धान उपार्जन हेतु बारदाना संग्रहण और महतारी वंदन योजना के लंबित सत्यापन कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम अभिषेक अग्रवाल, अपर कलेक्टर योगिता देवांगन, नगर निगम आयुक्तों सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news