Sunday, August 31, 2025

अपनी क्रश पर आरोपी व्यक्ति ने फेंका खौलता हुआ तेल, आरोपी फरार

भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई के नेहरू चौक, छावनी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शकुंतला मारखण्डे (34 वर्ष), जो कि पहले से शादीशुदा हैं और एक 15 वर्षीय बेटी की मां हैं, पर आरोपी राकेश साहू ने खौलता हुआ तेल फेंक दिया। घटना के बाद महिला गंभीर रूप से झुलस गई हैं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब पीड़िता अपने घर का दरवाजा खोल रही थीं। तभी राकेश साहू खौलता हुआ तेल लेकर वहां पहुंचा और सीधे उनके चेहरे पर फेंक दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला पर शादी का दबाव बना रहा था, जबकि वह पहले से ही विवाहित हैं और उनके पति एक ड्राइवर हैं। पीड़िता ने पहले भी आरोपी द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। राकेश साहू पहले एक हत्या के मामले में 17 साल की सजा काट चुका है, और कुछ समय पहले एक चाकूबाजी की घटना में भी शामिल था।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news