भिलाई : न्यूज़ 36 : BSP के 2 इस्पात संयंत्र के यूनियन प्रतिनिधियों न के साथ बीएसपी प्रबंधन की ओर से वं ईडी पवन कुमार व अन्य अधिकारियों ने बैठक की। बैठक में भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू ने टाउनशिप एवं अस्पताल एवं औद्योगिक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर प्रबंधन का ध्यान आकर्षित किया। वहीं विभिन्न सुझाव देते हुए सकारात्मक चर्चा की। कर्मचारियों से आवास से संबंधित ड सब्जेक्ट टू वेकेशन एवं रिटेंशन स्कीम को फिर से लागू करने की मांग की गई।
बैठक में बीएसपी प्रबंधन की ओर से ईडी पवन कुमार के अलावा मुख्य महाप्रबंधक जेएन ठाकुर, महाप्रबंधक विकास चंद्रा, महाप्रबंधक शिक्षा शिखा दुबे भी मौजूद थीं। भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू ने सेक्टर-9 अस्पताल को निजी हाथों में लेकर चल रही चर्चा का विषय उठाते हुए कहा कि ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। केशवलु में भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्कूलों का निजीकरण रोकने, मैत्रीबाग का संचालन निजी हाथों में दिए जाने का भी विरोध किया। चन्ना केशवलु ने सब्जेक्टू वेकेशन फिर से शुरू करने की मांग करते हुए कहा कि इससे कर्मचारियों को सुविधा मिल सकेगी। वहीं रिटेंशन स्कीम को फिर से लागू करने की मांग रखी।

दुर्घटना रोकने दिए सुझाव :
इसके अलावा संयंत्र के भीतर वाहनों की गति पर नियंत्रण करने जो नियम बनाए गए उन्हें वापस लेने की मांग की। संयंत्र में जनरल शिफ्ट में कर्मचारियों के आने का समय आधा घंटे पहले सुबह आठ से बजे से 8:30 एवं अवकाश शाम पांच बजे कर दिया जाए। ठेका कर्मचारियों के आने का समय सुबह 8:30 से नौ बजे और अवकाश शाम 5:30 बजे कर दिया जाए, जिससे सड़कों पर यातायात बाधित नहीं होगा एवं वाहनों का दबाव कम रहेगा। दुर्घटना की आशंका भी कम रहेगी। बैठक में विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधि सहित भिलाई इस्पात मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री प्रदीप कुमार पाल भी उपस्थित थे।
