Saturday, January 24, 2026

जवाहर मार्केट मेंअटल जयंती पर विधायक ,एवं महापौर ने डामरीकरण कार्य का किया शुभारंभ

भिलाई : 25 दिसंबर ,आज पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटलजी की जयंती पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कैम्प-2 स्थित अटल स्मृति उद्यान पहुंच कर अटलजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर सुशासन दिवस का संकल्प लेने के बाद विधायक रिकेश सेन एवं महापौर नीरज पाल द्वारा जवाहर मार्केट में 1 करोड़ 99 लाख की लागत से सड़क डामरीकरण कार्य का शुभारंभ भी  किया गया। उन्होंने मौजूद निगम अधिकारियों से रोड डामरीकरण कार्य को बेहतर ढंग से करने का निर्देश देते हुए कहा कि मार्केट की सभी दूसरी सड़कों पर आवश्यकता अनुसार पेचिंग भी अवश्य करें। विधायक ने कहा कि सभी मार्ग जल्द से जल्द दुरूस्त किए जाएंगे, इस कार्य के लिए अधिकारी कोई भी बजट की चिंता न करने की बात कही। सभी आवश्यक कार्यों के लिए राज्य शासन से पर्याप्त बजट स्वीकृत किया जायेगा। इसके पश्चात विधायक सुपेला स्थित शासकीय अस्पताल पहुंचे और यहां भी उन्होंने अटलजी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news