26 जनवरी को ग्रीन सिटी भिलाई में मिलेगा सभी प्रांतों के व्यंजनों का स्वाद
भिलाई : न्यूज़ 36 : उत्कल सांस्कृतिक परिषद, जगन्नाथ मंदिर सेक्टर-6, ग्रीन सिटी भिलाई के प्रांगण में 26 जनवरी (सोमवार) को प्रातः 11:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक भव्य पाक उत्सव (फूड फेस्टिवल) का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का संचालन उत्कल सांस्कृतिक महिला मंडल द्वारा किया जाएगा।

पाक उत्सव में सभी प्रांतों की महिलाओं द्वारा अपने-अपने प्रदेशों के पारंपरिक अल्पाहार एवं जलपान एक ही परिसर में प्रस्तुत किए जाएंगे। इस फूड फेस्टिवल के माध्यम से विभित्र राज्यों की संस्कृति और स्वान-पान की विविधता का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।

आयोजकों ने भिलाई शहर के समस्त नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर एक ही स्थान पर सभी प्रांतों के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लें और इस सांस्कृतिक आयोजन को सफल बनाएं।
