बेंगलुरु में लौटे भिलाई के पुराने दिन, वरिष्ठों का किया सम्मान
भिलाई न्यूज़ 36 : भिलाई कन्नड़ बड़गा बेंगलुरु संस्था के बैनर तले भिलाई वासियों ने 34 वां सालाना मिलन समारोह कम्युनिटी हॉल, सेवा पार्क, उत्तराहल्ली, बेंगलुरु में मनाया। आयोजन का मकसद भिलाई के कन्नड़ भाषियों को एक मंच पर लाना था जिससे सभी लोग मिल कर भिलाई में बिताए सुनहरे दिनों की अपनी प्यारी यादें अपने पुराने दोस्तों और परिवारों के साथ साझा कर सकें।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों से 5-6 दशक पहले आकर भिलाई स्टील प्लांट में अपनी सेवा देने वाले ज्यादातर कर्मी व परिवार सेवानिवृत्ति के बाद अपने गृहग्राम लौट चुके हैं लेकिन भिलाई को बनाने वाली इस पहली पीढ़ी ने अपनी कर्मभूमि को कभी नहीं भुलाया। अपने कर्मक्षेत्र भिलाई को याद करते हुए कन्नड़भाषी विगत 34 वर्ष से हर साल बेंगलुरु में जुटते हैं।
समारोह का उद्घाटन बीएसपी के मुख्य नगर प्रशासक रहे टीआर वेंकटेशन और भुवना चंद्रशेखर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान हाल के वर्षों में दिवंगत हुए सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। मुख्य अतिथि टी आर वेंकटेशन ने अपने उद्बोधन में 34 साल पहले कन्नड़ बड़गा समूह की स्थापना करने वाले डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क (डीएंडडब्ल्यू) के रिटायर्ड अफसर स्वर्गीय जी वी सुब्बा राव को याद किया और वर्षों तक उनकी समर्पित सेवा का विशेष उल्लेख किया।
एम एस चंद्रशेखर और महेश कृष्ण मूर्ति ने कन्नड़ संघ भिलाई की स्थापना और शुरुआती दौर तथा अब तक की यात्रा पर बातें रखीं। वहीं उपस्थित अन्य सदस्यों ने भी भिलाई के अपने दिनों को याद किया। उत्साही सदस्यों ने इस मौके पर आयोजित अलग-अलग मनोरंजक खेलों में हिस्सा लिया। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए गए। आयोजन में हर सदस्य को एक नया साल का कन्नड़ कैलेंडर दिया गया। एचआर श्रीनाथ, एस लोकेश, बीके श्रीवत्स, एच एस रामचंद्र, एम डी सिद्दप्पा, सत्यनारायण, ए एस केशवा मूर्ति, महेश कृष्णमूर्ति , एम एस चंद्रशेखर , एलसी शीला, सुजीवी श्रीनाथ, श्रीकरा, मंजूनाथ और रेखा महेश कृष्णमूर्ति सहित सभी लोगों ने भिलाई में बिताए अपने दिनों को याद किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन पद्मजा मंजूनाथ ने किया।
कार्टूनिस्ट राव, साहित्यकार विमला सहित
सम्मानित की गईं भिलाई की कई प्रतिभाएं
इस अवसर पर 80 वर्ष से अधिक उम्र की भिलाई की कन्नड़ प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इनमें वरिष्ठ कार्टूनिस्ट बीवी पांडुरंगा राव को मिली अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। डीएनडब्ल्यू में सेवारत रहे स्व. भंडारी की पत्नी लेखा भंडारी और बीएसपी शिक्षा और परचेस विभाग में रहे एचएन मुरलीधर राव का सम्मान वरिष्ठ नागरिक के तौर पर किया गया। वहीं सीआरएम में पदस्थ रहे एल चिदंबरम के पुत्र सीएम राव का सम्मान बेंगलुरु में ओल्ड एज होम की सेवाओं के लिए किया गया। इसी तरह रोलिंग मिल में पदस्थ रहे स्व. मल्लप्पा की पत्नी विमला मल्लप्पा का सम्मान साहित्य के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए किया गया।
