दुर्ग, 02 दिसम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन-2023 के परिप्रेक्ष्य में मतगणना दिवस 03 दिसम्बर 2023 को मतगणना स्थल श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी भिलाई में मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अपर कलेक्टर एवं कार्य. मजिस्ट्रेट दुर्ग अश्वनी देवांगन को प्रभारी अधिकारी, संपूर्ण मतगणना स्थल, आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग, अपर कलेक्टर एवं कार्य. मजिस्टेªट दुर्ग लोकेश चन्द्राकर को मतगणना ड्यूटी, अधिकारी/कर्मचारी के प्रवेश द्वार, अपर कलेक्टर एवं कार्य. मजिस्ट्रेट दुर्ग योगिता देवांगन को मीडिया प्रवेश द्वार, संयुक्त कलेक्टर एवं कार्य. मजिस्ट्रेट दुर्ग दीपक निकुंज को प्रमाण पत्र वितरण मंच, नायब तहसीलदार एवं कार्य. मजिस्ट्रेट दुर्ग को ढालसिंह बिसेन को पब्लिक प्रवेश द्वार, नजूल तहसीलदार एवं कार्य. मजिस्ट्रेट दुर्ग श्याम लाल साहू को राजनीतिक पार्टी एजेंट प्रवेश द्वार पर ड्यूटी लगाई गई है।