दुर्ग : न्यूज़ 36 : कर्नाटका बैंक शाखा मोहन नगर में कुल 22 बैंक खाता में साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त 11 लाख रुपए जमा होना पाया गया है। साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि का उपयोग बैंक खाता धारकों, संवर्धक के द्वारा किया गया है जिसमें से विभिन्न खातों में धोखाधड़ी की रकम लगभग 11 लाख रुपए जमा होना पाया गया है।
साइबर धोखाधड़ी से संबंधित पाए जाने पर थाना मोहन नगर में 3 नवंबर को आरोपियों के खिलाफ धारा 317(2), 317 (4),318(4), 111, 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया था। अब तक इस मामले में कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना मोहन नगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस ने अब तक कार्रवाई करते हुए आरोपी कलविंदर सिंह निवासी वैशाली नगर दुर्ग, चौहान जीवन कोहका, निधि बघेल सारथी मोहल्ला दुर्ग, लालकृष्ण साहू रामनगर सुपेला, राहुल यादव राजीव नगर सुपेला, पंकज चौबे सेक्टर 1 भिलाई ,अंकुर सोनी खुर्सी पार,पायल सोनी खुर्सीपार, राज सिंह खुर्सी पार, राहुल कुमार बापू नगर खुर्सी पार, उज्जवल सिंह खुर्सी पार, पंकज टंडन पद्मनाभपुर, हेमंत दलाई शांति पारा छावनी, राम अवतार यादव कंदरा पारा दुर्ग, मुकुंद सेन मरोदा, राम दुबे दुर्ग को गिरफ्तार किए हैं।
