Wednesday, October 15, 2025

छत्तीसगढ़ में अब 32 लाख राशन कार्ड निरस्त, वजह बनी kyc न होना

रायपुर : न्यूज़ 36 : छत्तीसगढ़ में अब 32 लाख राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं। खाद्य विभाग के सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा, पिछले एक सालों से ये लोग राशन लेने नहीं आ रहे हैं न ही इन लोगों ने केवाईसी हुई है। KYC होने पर फिर से राशन दिया जाएगा। उन्होंने कहा, प्रदेश में लगभग 95 लाख राशन कार्डधारी परिवार हैं। 2 करोड़ 73 लाख राशन हितग्राही हैं, जिसमें से 32 लाख लोगों का राशन कार्ड सस्पेंड किया गया है।

छत्तीसगढ़ में लंबे समय से राशन कार्ड धारकों को E-KYC कराने के लिए कहा जा रहा है. खाद्य विभाग ने फर्जी हितग्राहियों को हटाने के लिए E-KYC कराना अनिवार्य कर दिया है। इसके बावजूद अब तक प्रदेश के 32 लाख हितग्राहियों ने E-KYC नहीं कराया है. ऐसे में माना जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर राशन कार्ड फर्जी हो सकते हैं.

ऐसे फर्जी हितग्राहियों पर नकेल कसने के लिए 31 अक्टूबर से पहले जो लोग E-KYC नहीं कराएंगे उन्हें नवंबर से मुफ्त राशन का लाभ नहीं मिलेगा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news