दो माह तक नार्मल रेंट, फिर अगले चार माह तक 8 रु. प्रति वर्गफीट के हिसाब से देना होगा रेंट
भिलाई : न्यूज़ 36 :बीएसपी से अक्टूबर माह में रिटायर होने वाले रिटेंशन स्कीम के तहत आवास के इच्छुक कार्मिकों में स्कीम बंद होने की खबर से हड़कम्प है। यूनियनों ने भी स्कीम बंद होने का विरोध करना शुरु कर दिया है। हालांकि अगले छह माह तक उनके लिए जो रेंट रखा गया है उससे उन्हें फिलहाल राहत मिल सकती है।
रिटेंशन स्कीम अचानक व बंद होने की उम्मीद कार्मिकों को नहीं थी। रिटेंशन की खबर शहर में चर्चा के बाद ही कार्मिकों को पता चला कि यह स्कीम 01 नवंबर से बंद कर दी गई है। हालांकि जो कार्मिक रिटेंशन स्कीम के तहत आवास रखना चाहते हैं उन्हें शुरु के दो माह में नार्मल रेंट ही देना होगा।

इसके अगले चार माह तक 8 रु. प्रति वर्गफीट और छह माह बाद ही उन्हें 24 रु. प्रति वर्गफीट रेंट लगेगा। इस तरह आगामी छह तक एक तरह से वे संयंत्र आवास में रह सकते हैं इसके बाद ही उन्हें बाजार दर से ज्यादात किराया देना होगा।
