Monday, December 23, 2024

31 दिसम्बर ,सेलिब्रेशन को लेकर होटल मालिकों के साथ बैठक आयोजित

न्यूज़ 36 भिलाई : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा और एसडीएम दीपक निकुंज और छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने नए साल के आगामी आयोजनों और 31 दिसंबर की शाम के विषय में होटल मालिकों के साथ एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर, उन्होंने बताया कि शहर की कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आयोजन रात 12 बजे की समयावधि के भीतर होने चाहिए।

ए एसपी ने दी गाईड लाइन – एएसपी के गाइडलाइन के अनुसार ही आतिशबाजी करने के निर्देश दिए, माननीय हाई कोर्ट के कोलाहल के संबंध में दिये निर्देशों का पालन करने तथा हुड़दंग करने वाले शरारती तत्वों पर नजर रखने और तुरंत उन पे कठोर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए तथा किसी भी गड़बड़ी की सूचना पर तत्काल पुलिस कार्रवाई होगी बताया तथा ऐसे होटल, रेस्तरां जिनमें बड़े स्तर का आयोजन तथा बाहरी कलाकार शामिल हों, उन्हें निश्चित मापदंडों के तहत ही अनुमति दी जाएगी।
होटल संचालकों को दिये महत्त्वपूर्ण निर्देश

* होटल, रेस्तरां, बार, और ढाबे निश्चित समयावधि के भीतर बंद किए जाने चाहिए।
* पार्किंग का सुविधाजनक इंतजाम होना चाहिए।
* संस्थानों के बाहर या चार पहिए वाहन के अंदर शराब का सेवन ना कराया जाए।
*आयोजनकर्ता क्षमता से अधिक पास न जारी करें।
* कार्यक्रम के दौरान नशीला पदार्थ जैसे हुक्का, गांजा अन्य नशीली पदार्थ पाए जाने पर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही उनका लायसेंस भी निरस्त किया जाएगा।
* कोई भी संचालक रात 10 बजे के बाद साउंड सिस्टम का उपयोग नहीं करेगा ।
यह सुनिश्चित करने के लिए कि आयोजनों में कानून व्यवस्था बनी रहे इन सारे निर्देशों का पालन करना होगा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news