Thursday, November 21, 2024

नवनियुक्त विधायक ने संकल्प यात्रा के दौरान की वितरित मच्छरदानी

दुर्ग :  02 जनवरी, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत वेक्टर जनित रोग मलेरिया,डेंगू,फाइलेरिया,जापानी इंफेलाईटीस रोगों के रोकथाम हेतु राज्य से निःशुल्क प्रदाय दीर्घकालीक दवा लेपित वाहक रोधी मच्छरदानी ग्रामीणों को वितरित किया गया। ग्राम उमरपोटी में 1 जनवरी 2024 को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विधायक  ललित चंद्राकर ने अपने कर-कमलो से उक्त वितरण किया। भूमि अभिलेखन के डिजिटलीकरण का कार्य शत्-प्रतिशत पूर्ण होने पर ग्राम डूमरडीह एवं उमरपोटी के पटवारी को अभिनंदन पत्र प्रदाय किया गया। अभिनन्दन पत्र प्रदान करते विधायक ललित चन्द्राकर

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग डॉ. जे. पी. मेश्राम, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी. बी. एस. बंजारे, एम.टी.एस. लक्की दुबे, विवेक कापरे एसआई, एस. के. पटेरिया एस.आई. कमल नारायण तिवारी प्रभारी एम.आई. एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम के बीईटीओ,  विक्रम रामटेके आर. एच. ओ. महिला-पुरूष एवं मितानिन, ग्रामीण जन समुदाय उपस्थित थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news