Friday, November 28, 2025

पीपरछेड़ी(बालोद) में बनेगा नवीन हॉयर सेकेंड्री स्कूल भवन

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने 1 करोड़ 21 लाख की लागत बनने वाले नवीन विकास कार्यों की आधार शीला रखी

दुर्ग : न्यूज़ 36 : ग्राम पीपरछेड़ी(बालोद) में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में नवीन हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन निर्माण के भूमिपूजन एवं डोम शेड के लोकार्पण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर शामिल हुआ।  इस दौरान 1 करोड़ 21 लाख की लागत बनने वाले  विकास कार्य का भूमिपूजन  एवं डोम शेड का लोकार्पण विधिवत् पूजा अर्चना कर आधार शीला रखी और डोम शेड को जनता को समर्पित किया और  ग्रामीणों को बधाई दी।

Oplus_16908288

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन जिलाध्यक्ष भाजपा बालोद चेमन देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष बालोद तारिणी चंद्रकार, उपाध्यक्ष तोमन साहू,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बालोद राकेश यादव, भाजपा महामंत्री बालोद राकेश यादव,जनपद पंचायत अध्यक्ष सरस्वती टेमरिया,जनपद पंचायत सदस्य हुलसी साहू,भाजपा मंडल अध्यक्ष करहीभदर धर्मेन्द्र साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष बालोद कृष्णा राम साहू ,पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष गजेंद्र भेड़िया,श्रवण ठाकुर, सरपंच कृष्णा साहू,प्रभारी प्राचार्य एम एल सार्वा, असवन बारले,नरेंद्र सिन्हा, चंद्र कुमार गांधी, भवरलाल भूतड़ा, मोनू चौधरी, दिनेश साहू,प्रदीप साहू,मनीष गांधी सहित ग्रामीण जन , छात्र छात्रा, शिक्षक गन बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news