Saturday, January 17, 2026

पीएम आवास योजना में लापरवाही बरती, रोजगार सहायक बर्खास्त

दुर्ग : न्यूज़ 36 : शुक्रवार को जिला पंचायत दुर्ग के सीईओ ने जनपद पंचायत पाटन के सभाकक्ष में बैठक लेकर आवास योजना की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आवास योजना में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत बोरीद के रोजगार सहायक भुवनेश्वर प्रसाद की सेवा समाप्ति के लिए आदेशित किया। वहीं कुछ रोजगार सहायकों आपरेटरों को नोटिस जारी किया गया है।

Oplus_16908288

बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने पाटन जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायतों में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि सप्ताह में तीन दिवस नोडल अधिकारी, पंचायत सचिव एवं आवास मित्र संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण करें।

Oplus_16908288

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जियो टैगिंग सहित समस्त निर्माण कार्यों को, निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने कहा गया। समीक्षा के दौरान मस्टर रोल जारी नहीं किए जाने एवं जियो टैगिंग पूर्ण न होने पर संबंधित ग्राम पंचायतों के तकनीकी सहायकों, पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों एवं कंप्यूटर आपरेटरों को नोटिस जारी करने तथा लापरवाही पाए जाने पर सेवा समाप्ति की कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिन्हे नोटिस जारी किया गया है उनमें ग्राम पंचायत पहदा (अ) आभा नेताम तकनीकी सहायक, तुमन सोनी सचिव, रोजगार सहायक रोहित कुमार ठाकुर, भुनेन्द्र कुमार कम्प्यूटर आपेरटर, बलराम वर्मा कम्प्यूटर आपरेटर, ग्राम पंचायत बोरवाय से आकाश देवांगन तकनीकी सहायक शामिल है। मनीष कुमार चतुर्वेदी शामिल हैं।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news