Friday, November 28, 2025

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरती, सफाई कामगार अनिल सौदागर निलंबित

भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई नगर निगम में सफाई कामगार नियमित अनिल कुमार सौदागर को निर्वाचन नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण का गणना पत्रक वितरण कार्य के लिए बी.एल.ओ. के फार्म में सहयोगी के रूपं में ड्यूटी लगाई गई थी, जोन आयुक्त द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि अनिल कुमार सौदागर द्वारा 11 नवंबर को समय दोपहर 02.50 बजे तक कार्य में उपस्थित नही हुआ।

Oplus_16908288

उनके द्वारा निर्वाचन कार्य में सहयोग नहीं करते हुये कार्यालयीन समय में मद्यपान करते हुये निर्वाचन संबंधी सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्य में बाधा पहुंचाई गई। उच्च अधिकारियों से अशोभनीय आचरण किया गया है । जिसके कारण गणना पत्रक वितरण कार्य में विलंब हुआ। उक्त कृत्य कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता का परिचायक है एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 की नियम-3 के नियम (1) (2) (3) के विपरीत आचरण होने एवं निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में उदासीनता बरते जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में मुख्यालय जोन-3 मदर टेरेसा नगर में उपस्थित रहेगा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news