Saturday, November 29, 2025

नए कानून, एन.डी.पी.एस. एवं पास्को में पुलिस अधिकारी, विवेचकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

भिलाई : न्यूज़ 36 : महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर, भिलाई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल के निर्देशन में आयोजित किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम में भीम सिंह राजपूत उप संचालक अभियोजन जिला दुर्ग, मेघेश्वर दिल्लीवार, शासकीय अभिभाषक एवं लोक अभियोजक, श्रीमती रूपवर्षा दिल्लीवार विषेश लोक अभियोजक (पाक्सो), प्रकाश शर्मा, विशेष लोक अभियोजक दुर्ग, सूरज शर्मा विशेष लोक अभियोजक एन.डी.पी.एस, सुनील चौरसिया, जिला अभियोजन अधिकारी, जिला दुर्ग एवं अनेक सहायक अभियोजन अधिकारी उपस्थित थे। भीम सिंह राजपूत उप संचालक अभियोजन जिला दुर्ग ने स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के संबंध में, एन.डी.पी.एस.को केन्द्र सरकार द्वारा एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत बनाए गए नियमों के संबंध में विस्तार से बताया । मेघेष्वर दिल्लीवार, शासकीय अभिभाषक एवं लोक अभियोजक, जिला दुर्ग द्वारा विवेचकों से एन.डी.पी.एस. विेवेचना के दौरान होने वाली त्रुटियों को बारीकी से अध्ययन कर खामीपूर्ति करने के संबंध में विस्तार से बताया गया। श्रीमती रूपवर्षा दिल्लीवार विषेष लोक अभियोजक (पाक्सो) जिला दुर्ग द्वारा बालकों के विरूद्व लैंगिक अपराध के प्रकरणों का निराकरण करने के लिए विषेश न्यायालय का गठन किया जाना एवं सी.आर.पी.सी की धारा 173 एवं बी.एन.एस.एस.की धारा 193 में न्यायालय में 60 दिवस के भीतर चालान प्रस्तुत किये जाने का प्रावधान है।

Oplus_16908288

जिसमें विवचेकों को किसी भी प्रकार से भ्रम की स्थिति होती है तो वह चालान न्यायालय में प्रस्तुत करने के 10 दिवस पूर्व लोक अयियोजकों से संपर्क कर प्रकरण में त्रुटि सुधार करा सकते है, लैंगिक अपराध में पीड़िता के प्रकरणों में डी.एन.ए.टेस्ट करवाये जाने की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में जिला दुर्ग सुखंनदन राठैार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जिला दुर्ग, श्रीमती पद्मश्री तवंर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) जिला दुर्ग, चन्द्र प्रकाश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक (लाईन) आदि उपस्थित थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news