Friday, January 3, 2025

National Herald Case: नए समन की तैयारी में ED! बढ़ सकती है सोनिया-राहुल की तकलीफ

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस को लेकर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए परेशानी और बढ़ सकती है. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने पाया है कि कांग्रेस के स्वामित्व वाले यंग इंडियन से जुड़े संदिग्ध ट्रांजैक्शन शेल कंपनियों के जरिए किए गए. इसके बाद गांधी परिवार और नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े लोगों को नए समन भेजे जाने की संभावना है. क्योंकि ईडी ने पाया कि करीब 4-5 करोड़ रुपये का ‘संदिग्ध लेन-देन’ हुआ है.

National Herald Case: सूत्रों ने कहा कि लगभग 4-5 करोड़ रुपये का लेनदेन मुखौटा कंपनियों के माध्यम से किया गया था. सूत्रों ने कहा कि ईडी पहले ही इन मुखौटा कंपनियों के मालिकों / शेयरधारकों / निदेशकों के बयान दर्ज कर चुकी है. सूत्रों ने बताया कि पवन बंसल, मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत यंग इंडियन के सभी पदाधिकारियों को जल्द ही तलब किया जाएगा. इन संदिग्ध लेन-देन से जुड़े सबूतों को उनको दिखाया जाएगा.

National Herald Case: गौरतलब है कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके सांसद-पुत्र राहुल गांधी यंग इंडियन के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में शामिल हैं. राहुल गांधी की तरह सोनिया गांधी के पास भी 38 फीसदी हिस्सेदारी है. यह मामला नेशनल हेराल्ड अखबार के मालिक यंग इंडियन में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच से जुड़ा है. नेशनल हेराल्ड, एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) द्वारा प्रकाशित किया जाता है और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व में है. समाचार पत्र कार्यालय एजेएल के नाम से पंजीकृत है. ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में चल रही जांच के तहत अगस्त में दिल्ली में यंग इंडियन के कार्यालय की तलाशी ली थी. छह घंटे से अधिक समय तक चली तलाशी पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में हेराल्ड हाउस की इमारत में की गई. कांग्रेस पार्टी ने संसद सत्र के ठीक बीच में खड़गे को जारी समन की भी आलोचना की थी.

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news