Thursday, January 1, 2026

साजा में युवक की हत्या गाँव में फैली सनसनी

साजा (अभिषेक) : न्यूज़ 36 : शहर से लगे ग्राम जाता में बुधवार सुबह 3 बजे युवक के हत्या की खबर से सनसनी फैल गयी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जाता में जयंती पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें कुछ वाद विवाद हुआ।

Oplus_16908288

कुछ देर बाद कार्यक्रम स्थल से 100 मीटर दूर बस्ती जाने वाले मार्ग पर नरेश डेहरे (23) वर्ष पड़ा हुआ था जिसे उसके बड़े भाई अरुण व सरपंच अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक के सर पर चोट के निशान थे घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया तत्काल पुलिस बल घटना स्थल रवाना हुआ ।आला अधिकारी भी घटना स्थल पहुँचे आस पास पूछताछ के बाद संदेह में गाँव के अश्वनी सतनामी पिता रोहित सतनामी 20 वर्ष ग्राम जाता को पुलिस ने हिरासत में लिया जहाँ आरोपी से पूछताछ जारी है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news