Tuesday, October 28, 2025

दुर्ग में हत्या प्रेम प्रसंग का मामला, मातर उत्सव में भाई ने बहन को देखा प्रेमी के साथ

भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम

भिलाई : न्यूज़ 36 : रानीतराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खरां में मातर उत्सव के दौरान अपनी बहन को प्रेमी के साथ गांव में घूमता हुआ देखना भाई को नागवार गुजरा। मातर उत्सव समाप्त होते ही भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर देर रात्रि 2:30 के करीब प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया।

एसडीओपी पाटन अनूप लकरा के मुताबिक ग्राम खर्रा में मातर का कार्यक्रम 30 अक्टूबर की रात्रि आयोजित था। मातर कार्यक्रम देखने पास के ही गांव रेंगा कठेरा में रहने वाला 24 वर्षीय युवक खूबौराम पिता कृष्ण कुमार पहुंचा था। खूबौराम के रिश्तेदार भी ग्राम खर्रा में रहते हैं उसकी प्रेमिका भी इसी गांव में रहती है। मातर कार्यक्रम के समय खूबीराम अपनी प्रेमिका से मिलने भी पहुंचा था। इसके बाद अपनी बाइक पर प्रेमिका को बैठक गांव में घूम रहा था। इसी दौरान उस प्रेमिका के भाई के दोस्तो ने देख लिए। इस पूरे वाकिये से दोस्तों ने प्रेमिका के भाई को अवगत कराया। इस पर प्रेमिका के भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर खूबीराम को मारने की प्लानिंग बना ली। देर रात्रि 2:30 से 3:00 बजे के करीब रात्रि कार्यक्रम स्थल के कुछ ही दूरी पर घटना को प्रेमिका के भाई ने दोस्तों के साथ घटना को अंजाम दिया गया।

घटना की जानकारी लगते ही रानी तराई पुलिस के द्वारा सुबह 6:00 बजे तक इस मामले के आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news