Wednesday, October 29, 2025

नगर निगम भिलाई ने अवैध अतिक्रमणकारियों पर की बड़ी कार्यवाही

भिलाई : न्यूज़ 36 : नगर पालिक निगम भिलाई जोन 01 नेहरू नगर अंतर्गत सुपेला घड़ी चौंक से गदा चौंक तक रोड साइड के व्यापारियो द्वारा अपने दुकानों के सामने अस्थायी अतिक्रमण कर दुकान संचालित किया जा रहा था, जिसके कारण आवागमन में बाधा हो रही थी। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने उन सभी दुकान संचालकों के उपर कार्यवाही करते हुए जगह रिक्त कराने निर्देशित किये।निगम आयुक्त के निर्देशानुसार जोन । सहायक राजस्व अधिकारी सुनील जोशी एवं जोन 02 के सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा, राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमण पर बेदखली की कार्यवाही किए। कार्यवाही प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक लगातार जारी रही। जोन 1 एवं 02 मिलाकर कुल 90 दुकानों के सामने बांस बल्ली से किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। जिसमें से जोन 02 क्षेत्र के 12 दुकानदारों से सड़क बाधा शुल्क के रूप में 30500 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई। 7 दुकान के बाहर नाली के उपर किए गए कांक्रिट ढ़ालाई को जे.सी.बी. से तोड़ा गया है। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही इसी तरह जारी रहेगी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news