Wednesday, October 29, 2025

छठ पर्व की सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं : सांसद विजय बघेल

भिलाई : न्यूज़ 36 : दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने छठ पर्व के उपलक्ष्य में प्रांत के अंतर्गत दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न छठ तालाबों में पहुंचकर सूर्य उपासना एवं लोक आस्था के प्रतीक महापर्व छठ पूजा के प्रथम अर्घ्य एवं द्वितीय अर्घ्य के अवसर पर श्रद्धालुओं के साथ पूजा-अर्चना की।

“सूर्य देव और छठी मइया की कृपा से सभी के जीवन में खुशहाली, स्वास्थ्य और समृद्धि का संचार हो।” उन्होंने आगे कहा कि दुनिया कहती है जिसका उदय होता है, उसका अस्त होना तय है,परंतु छठ पर्व सिखाता है कि जिसका अस्त होता है, उसका उदय होना भी निश्चित है।इस अवसर पर सांसद बघेल ने अपने कर-कमलों से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया और जनमानस से आत्मीय भेंट-मुलाकात कर उनके सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र की जनता की मंगलकामना करते हुए छठी मइया से आशीर्वाद मांगा कि सभी के जीवन में सदैव उजाला, खुशियां और नई ऊर्जा बनी रहे।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news