Friday, November 28, 2025

ट्रक की टक्कर से घायल हुआ व्यक्ति अस्पताल में भर्ती

दुर्ग : न्यूज़ 36 : धमधा की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे प्रार्थी को ट्रक चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी को चोटें आई और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 184, 125 ए ,281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि बताया कि प्रार्थी सिंधिया नगर भगत सिंह स्कूल के पास का निवासी है। 12 नवंबर को वह अपनी मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रीम सीजी 07 सीटी 5992 पर सवार होकर धमधा की ओर जा रहा था। धमधा नाका शराब भट्टी के आगे पहुंचा था उसी समय ट्रक सीजी 04 जे 5929 का चालक अपनी वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया।

Oplus_16908288

इससे प्रार्थी के दोनों घुटने,कंधे आदि में चोटें आई और उसे कर्मा अस्पताल मुरमुंदा ले जाकर भर्ती किया गया था।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news