दुर्ग : न्यूज़ 36 : न्यायालय में पेशी पर आए प्रार्थी की मोटरसाइकिल अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी संतु कुमार जांगड़े जैतखाम के पास शिव पारा ग्राम पुरई थाना उतई निवासी है। वह चना मुर्रा का ठेला लगाता है। 30 अगस्त को सुबह 11:00 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स सीजी 07 बीएफ 7020 में अपनी पत्नी लिकेश्वरी जांगड़े के साथ सत्र न्यायालय दुर्ग में पेशी में आया हुआ था। उसने अपने मोटरसाइकिल को न्यायालय के गेट के सामने लॉक करके खड़ी कर दिया था। दोपहर 1:00 बजे वापस आया तो देखा उसकी मोटरसाइकिल खड़े किए जगह पर नहीं थी। आसपास तलाश करने के बाद प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई है। चोरी गए वाहन की कीमत लगभग 7000 रुपए आंकी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।