भिलाई : न्यूज़ 36 : ग्राम धनोरा से अपने घर पुरई जा रहे प्रार्थी की मोटरसाइकिल को कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल चालक को चोटे आई।लोगों ने उसे शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी ले जाकर भर्ती किया। पुलगांव पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 184, 125 (ए), 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पुरई निवासी ललित पटेल मोटरसाइकिल से अपने घर की ओर जा रहा था। उसी समय ग्राम धनोरा भारत माला रोड के पास सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की मारुति आल्टो कार चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए ललित पटेल की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर सीजी 07 बी एक्स 6858 को टक्कर मार दी। इससे ललित पटेल को चोटे आई वहीं मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई।